“शिक्षा और शिक्षित होने का महत्व”
आज हम बात करते हैं शिक्षा पर के किसी भी व्यक्ति के लिए
शिक्षा क्यों जरूरी है
और यदि कोई व्यक्ति
शिक्षा प्राप्त करता है तो उसका मकसद क्या होता है| शिक्षा का क्या महत्व है और
शिक्षा हमें क्यों हासिल करनी चाहिए इस बात पर भी हम चर्चा करेंगे
आज के युग में
शिक्षा सिर्फ व्यावसायिक तौर पर हासिल करने के लिए ली जाती है
आज के समय में
शिक्षा के रूप बदल गए हैं आज शिक्षा हासिल की जाती है सिर्फ और सिर्फ अपना बिजनेस
चलाने के लिए और अपना कारोबार चलाने के लिए ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स मौजूद है
जो सिर्फ और सिर्फ हमें व्यावसायिक और व्यावसायिक बनाने के लिए किए जाते हैं
जबकि शिक्षा का यह
मकसद कदापि नहीं था, हां शिक्षा से हम व्यवसाय हासिल कर सकते हैं मगर इसका असल
मकसद सिर्फ व्यवसाय हासिल करने तक महदूद
नहीं था
यहां मैं आपको दो
शब्द बता रहा हूं -शिक्षा और शिक्षित होना
क्या जिसने
डिग्रियां प्राप्त की,प्रोफेशनल कोर्स किया क्या वह शिक्षित है
हमें ज्यादातर
देखने के लिए मिलता है कि जिनके पास डिग्रियां होती है जिनके पास प्रोफेशनल
सर्टिफिकेट होते हैं उनके पास शिक्षा की डिग्रियां होती हैं परंतु वो शिक्षित नहीं
होते
शिक्षित होने से
क्या अभिप्राय है -आइये हम जानते हैं कि शिक्षा का जो रियल मकसद था असल मकसद था वह
हमें शिक्षित करना था यहां हम शिक्षित होने से अभिप्राय तहज़ीब समझ सकते हैं यानी
कि वह शिक्षा शिक्षा है जो हमें कर्तव्यों के बारे में बताती है हमें मान और
सम्मान के बारे में बताती है हमें न्याय के बारे में बताती है हमें बुराइयों से
दूर करती है यही शिक्षित होना है
शिक्षा का असल मकसद
यानी कि किसी भी इंसान का शिक्षित होना है
जहां तक मैं समझता
हूं आप मेरी बात को समझ रहे होंगे और यदि आप मेरी बात को समझ रहे हैं और आपने मेरी
बात को समझा तो यकीन जानिए शिक्षा जब इंसान को मिल जाती है तो वह तहज़ीब याफ्ता हो
जाता है यानी के वह अपने नैतिक कर्तव्यों को समझने लगता है और जब व्यक्ति अपने
नैतिक कर्तव्यों को समझता है तब वह एक बेहतरीन इंसान बनकर सामने आता है
आज के लिए इतना ही
और यदि समय मिला तो आइंदा में इस बात को विस्तृत करूंगा और अन्य मुद्दों पर बात
करूंगा और अपनी बात को आप तक पहुंचाने की कोशिश करूंगा
“Importance of Education and
Being Educated”
Today, we discuss why
education is essential for any individual and what its purpose is when someone
obtains an education. We’ll also explore the significance of education and why
we should strive to attain it.
In the present age, education
is often pursued primarily for vocational purposes. Nowadays, the forms of
education have evolved, and it is obtained mainly for running one’s own
business. There are many professional courses available today that are solely
aimed at making us entrepreneurs.
However, the original purpose
of education was not limited to this. Yes, education allows us to pursue
business, but its true purpose was not confined to just achieving business
success.
Here, I introduce you to two
words – education and being educated. Does someone who holds degrees and
completes professional courses qualify as educated?
Most often, we see that
individuals with degrees and professional certificates may have education
degrees, but they are not truly educated.
What does being educated mean?
Let’s understand that education’s real purpose was to educate us. Being
educated means understanding culture, teaching us about responsibilities,
respect, and justice. It keeps us away from wrongdoing. This is what being
educated is all about.
The real purpose of education
is to make every individual educated. As far as I understand, you are
comprehending my words, and if you have understood my message, believe that
when a person receives education, they become cultured. They start understanding
their moral duties, and when someone comprehends their moral responsibilities,
they emerge as better human beings.
For today, this is all, and if
time allows, I will elaborate on this in the future and discuss other issues,
striving to convey my message to you.”
Comments
Post a Comment
Thanks