“शिक्षा और शिक्षित होने का महत्व” आज हम बात करते हैं शिक्षा पर के किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा क्यों जरूरी है और यदि कोई व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करता है तो उसका मकसद क्या होता है| शिक्षा का क्या महत्व है और शिक्षा हमें क्यों हासिल करनी चाहिए इस बात पर भी हम चर्चा करेंगे आज के युग में शिक्षा सिर्फ व्यावसायिक तौर पर हासिल करने के लिए ली जाती है आज के समय में शिक्षा के रूप बदल गए हैं आज शिक्षा हासिल की जाती है सिर्फ और सिर्फ अपना बिजनेस चलाने के लिए और अपना कारोबार चलाने के लिए ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स मौजूद है जो सिर्फ और सिर्फ हमें व्यावसायिक और व्यावसायिक बनाने के लिए किए जाते हैं जबकि शिक्षा का यह मकसद कदापि नहीं था, हां शिक्षा से हम व्यवसाय हासिल कर सकते हैं मगर इसका असल मकसद सिर्फ व्यवसाय हासिल करने तक महदूद नहीं था यहां मैं आपको दो शब्द बता रहा हूं -शिक्षा और शिक्षित होना क्या जिसने डिग्रियां प्राप्त की,प्रोफेशनल कोर्स किया क्या वह शिक्षित है हमें ज्यादातर देखने के लिए मिलता है कि जिनके पास डिग्रियां हो...
Poetry, shayri, law awareness, politics, religious, social, education, meditation