Skip to main content

Posts

Showing posts with the label rahul gandhi

Pm ki post ke liye kaisa neta hona chahiye||प्रधानमंत्री पद के लिए कौन योग्य उम्मीदवार है?

प्रधानमंत्री पद के लिए कौन योग्य है? देश के लिए योग्य उम्मीदवार और उनकी योग्यता  आईए जानते हैं और अपेक्षा करते हैं कि हम जिस को चुने वह भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो और भारत को अग्रसर करने के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार हो भारत ने बहुत से नेता पाए और बहुत से नेता खो दिए लोकसभा क्या है और लोकसभा में जाने योग्य कौन है हमें इस बात पर चर्चा करनी होगी लोकसभा एक ऐसी जगह है जहां पर हमारे द्वारा चुने हुए ऐसे नेता पहुंचते हैं जो हमारी समस्याओं को हल करें और समाज को और देश को एक विकसित देश बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें हमारे भारत ने प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर जवाहरलाल नेहरू को देखा उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री भारत के प्रधानमंत्री बने इंदिरा गांधी, गुलजारीलाल नंदा जो कार्यवाहक के तौर पर हमारे प्रधानमंत्री रहे,मोरारजी देसाई,चौधरी चरण सिंह,इंदिरा गांधी,राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर,पीवी नरसिम्हा राव,अटल बिहारी वाजपेई, एचडी देव गोड़ा,आई के गुजरा, अटल बिहारी वाजपेई,डॉक्टर मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी जो आज भी वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री हैं इस तरह 1947 से...

Hamare jeevan mei shiksha ka kya mehatv hai||शिक्षा हासिल करना और शिक्षित होने मैं कितना अंतर हैँ?

“शिक्षा और शिक्षित होने का महत्व” आज हम बात करते हैं शिक्षा पर के किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा क्यों जरूरी है  और यदि कोई व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करता है तो उसका मकसद क्या होता है| शिक्षा का क्या महत्व है और शिक्षा हमें क्यों हासिल करनी चाहिए इस बात पर भी हम चर्चा करेंगे  आज के युग में शिक्षा सिर्फ व्यावसायिक तौर पर हासिल करने के लिए ली जाती है  आज के समय में शिक्षा के रूप बदल गए हैं आज शिक्षा हासिल की जाती है सिर्फ और सिर्फ अपना बिजनेस चलाने के लिए और अपना कारोबार चलाने के लिए ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स मौजूद है जो सिर्फ और सिर्फ हमें व्यावसायिक और व्यावसायिक बनाने के लिए किए जाते हैं  जबकि शिक्षा का यह मकसद कदापि नहीं था, हां शिक्षा से हम व्यवसाय हासिल कर सकते हैं मगर इसका असल मकसद सिर्फ व्यवसाय हासिल करने तक  महदूद नहीं था  यहां मैं आपको दो शब्द बता रहा हूं -शिक्षा और शिक्षित होना  क्या जिसने डिग्रियां प्राप्त की,प्रोफेशनल कोर्स किया क्या वह शिक्षित है  हमें ज्यादातर देखने के लिए मिलता है कि जिनके पास डिग्रियां हो...