Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bjp

Pm ki post ke liye kaisa neta hona chahiye||प्रधानमंत्री पद के लिए कौन योग्य उम्मीदवार है?

प्रधानमंत्री पद के लिए कौन योग्य है? देश के लिए योग्य उम्मीदवार और उनकी योग्यता  आईए जानते हैं और अपेक्षा करते हैं कि हम जिस को चुने वह भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो और भारत को अग्रसर करने के लिए अपना सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार हो भारत ने बहुत से नेता पाए और बहुत से नेता खो दिए लोकसभा क्या है और लोकसभा में जाने योग्य कौन है हमें इस बात पर चर्चा करनी होगी लोकसभा एक ऐसी जगह है जहां पर हमारे द्वारा चुने हुए ऐसे नेता पहुंचते हैं जो हमारी समस्याओं को हल करें और समाज को और देश को एक विकसित देश बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें हमारे भारत ने प्रथम प्रधानमंत्री के तौर पर जवाहरलाल नेहरू को देखा उसके बाद लाल बहादुर शास्त्री भारत के प्रधानमंत्री बने इंदिरा गांधी, गुलजारीलाल नंदा जो कार्यवाहक के तौर पर हमारे प्रधानमंत्री रहे,मोरारजी देसाई,चौधरी चरण सिंह,इंदिरा गांधी,राजीव गांधी, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर,पीवी नरसिम्हा राव,अटल बिहारी वाजपेई, एचडी देव गोड़ा,आई के गुजरा, अटल बिहारी वाजपेई,डॉक्टर मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी जो आज भी वर्तमान में हमारे प्रधानमंत्री हैं इस तरह 1947 से...