Skip to main content

Posts

Showing posts with the label ssc

padhaei kaise krni chahiye||study ke liye zaruri bate||padhne ke liye zaruri bate||ias, upsc, pcs, ki tyyari ke liye zaruri bate

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें : .१ – पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है । २ – पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे । ३ – पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,”” ४ – पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे । ५- कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े । ६ – रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें । ७ – शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये । ८- पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें , ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है। ९ – पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें । १० – संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है । ११- चित्रों , मानचित्...

Hamare jeevan mei shiksha ka kya mehatv hai||शिक्षा हासिल करना और शिक्षित होने मैं कितना अंतर हैँ?

“शिक्षा और शिक्षित होने का महत्व” आज हम बात करते हैं शिक्षा पर के किसी भी व्यक्ति के लिए शिक्षा क्यों जरूरी है  और यदि कोई व्यक्ति शिक्षा प्राप्त करता है तो उसका मकसद क्या होता है| शिक्षा का क्या महत्व है और शिक्षा हमें क्यों हासिल करनी चाहिए इस बात पर भी हम चर्चा करेंगे  आज के युग में शिक्षा सिर्फ व्यावसायिक तौर पर हासिल करने के लिए ली जाती है  आज के समय में शिक्षा के रूप बदल गए हैं आज शिक्षा हासिल की जाती है सिर्फ और सिर्फ अपना बिजनेस चलाने के लिए और अपना कारोबार चलाने के लिए ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स मौजूद है जो सिर्फ और सिर्फ हमें व्यावसायिक और व्यावसायिक बनाने के लिए किए जाते हैं  जबकि शिक्षा का यह मकसद कदापि नहीं था, हां शिक्षा से हम व्यवसाय हासिल कर सकते हैं मगर इसका असल मकसद सिर्फ व्यवसाय हासिल करने तक  महदूद नहीं था  यहां मैं आपको दो शब्द बता रहा हूं -शिक्षा और शिक्षित होना  क्या जिसने डिग्रियां प्राप्त की,प्रोफेशनल कोर्स किया क्या वह शिक्षित है  हमें ज्यादातर देखने के लिए मिलता है कि जिनके पास डिग्रियां हो...