..........सवाल भी अपना जवाब भी अपना.......
वैचारिक मंथन अध्यात्मवाद का
कभी कभी इंसान अध्यात्मवाद मैं उलझ जाता हैं हज़ारो सवाल इंसान के ख्यालो मैं आते हैं और इंसान उनके जवाब ढूंढ नहीं पाता फिर इंसान अपने सवालो को लिए इधर उधर फिरता रहता हैं और उसको जवाब नहीं मिल पाते
क्या ईश्वर हैं कोई अल्लाह हैं?
एक ऐसा सवाल जो दुनिया के हर इंसान ने सोचा हैं
हर इंसान चाहे कोई अच्छा हो या खराब इस सवाल से दो चार हुआ हैं
ये एक ऐसा सवाल हैं आप जितना चाहे किसी को यक़ीन दिलाये तब तक इंसान इस सवाल का जवाब खुद से ना पा ले तब तक इंसान को सुकून नहीं मिल पाता
इस्लाम मज़हब का सबसे पहला पाठ यही हैं जिसे अरबी ज़बान मैं तोहीद कहा जाता हैं
तोहीद क्या हैं................ तोहीद यानि ये मानना के अल्लाह ईश्वर गॉड हैं
और मज़हबे इस्लाम की सबसे अच्छी बात ये हैं के तोहीद का सवाल जब इंसान सोचता हैं तो उसे किसी के कहने से ये नहीं मानना चाहिए के अल्लाह हैं ईश्वर और गॉड हैं बल्कि जब तक इंसान खुद अपने मस्तिष्क से ये बात साबित ना कर दे के अल्लाह हैं तब तक अल्लाह को अल्लाह नहीं मानना चाहिए इंसान को चाहिए के अपने मस्तिष्क से किसी दलील के ज़रये ये माने के अल्लाह मौजूद हैं...
मेरे मन मैं भी ये सवाल आया था के क्या कोई अल्लाह हैं या नहीं कोई ईश्वर या गॉड मौजूद हैं या नहीं तब मेने भी अपनी अक़ल के घोड़े दौडाये और खुद अपने सवालों का जवाब खुद ढूंढ़ने की कोशिश की तो कुछ जवाब आने शुरू हुए उनमे से कुछ दलील पेश कर रहा हु
मेने खुद हवा का झोंका महसूस किया जो महसूस तो हुआ मगर दिखाई नहीं दिया जिसने मुझे यक़ीन दिलाया की बोहत सी ऐसी चीज़े हैं जो होती हैं पर दिखती नहीं मेने माना और यक़ीन हुआ के बेशक अल्लाह ईश्वर गॉड मौजूद हैं जो अपने आप मैं ताकत हैं जो मौजूद हैं मगर नज़र नहीं आती
उसके बाद मुझे बोहत सी दलीले जवाब बनकर मुझे यक़ीन दिलाती रही और मेरे यक़ीन को मज़बूत बनती रही मेने देखा तारो मैं विद्युत हैं मगर दिखती नहीं जो अपने आप मैं बहुत ताक़तवर हैं तो मेरे मन को भी यक़ीन हो गया के बेशक जिसने ऐसी चीज़ो अश्या को बनाया हैं तो वो खुदा कितना ताक़तवर होगा..
इस्लाम मज़हब की सबसे पहली तालीम भी यही हैं के अल्लाह के वजूद का इक़रार इंसान को करना चाहिए यही मसलाये तोहीद हैं...
आपको *सवाल भी अपने और जवाब भी अपने* कैसे कैसे लगे
आप भी अपनी राये कमेंट मैं ज़रूर लिखयेगा
शुक्रिया
............................. आपका गौहर
Translation via translator app
.......... the question is also its own answer.
brainstorming of spiritualism
Sometimes a person gets entangled in spiritualism, thousands of questions come to a person's mind, and a person cannot find their answers, then a person keeps wandering here and there with his questions, and he cannot find the answer.
Is there a God, is there an Allah?
A question that every person in the world has thought
Every person, whether good or bad, is troubled by this question.
This is such a question that no matter how much you want to convince someone, until the person does not get the answer to this question by himself, then the person does not get peace.
This is the first lesson of Islam religion, which is called Tauheed in Arabic language.
What is Toheed................ Toheed means to believe that Allah is God.
And the best thing about the religion of Islam is that when a person thinks about the question of taheed, then he should not believe that Allah is God and Allah is God, but until the person himself proves it with his mind that Allah is God. Till then Allah should not be considered as Allah, man should believe that Allah exists through some argument from his mind...
This question also came in my mind that whether there is any Allah or not, whether there is any God or God, then I also ran the horses of my mind and tried to find the answers to my own questions, then some answers started coming from them. making some arguments
I myself felt the gust of wind which was felt but could not be seen which convinced me that there are many such things which are there but cannot be seen, I believed and believed that surely Allah is God who is the power in himself. present but not visible
After that many arguments kept convincing me in the form of answers and my belief kept getting stronger. If he has been created then how powerful that God must be.
The very first teaching of the religion of Islam is that man should accept the existence of Allah, these are the same issues...
How do you feel that the reward is yours and the answer is also yours?
You too must write your opinion in the comment.
Thanks
............................. Your Gauhar
Comments
Post a Comment
Thanks