Business MAN
बिज़नेस मैन
प्रस्तावना
बिज़नेस मैन एक ऐसा शब्द हैं जिसके सुनते ही एक ऐसे व्यक्ति की छवि सामने आती हैं जो बहुत पैसे वाला हो और समाज मैं जिसको सम्मानित व्यक्ति का दर्जा प्राप्त हो |
इस पुस्तक मे,मैं ऐसे ही व्यक्तियों के बारे मैं आपको बताना चाहूंगा जो कुछ भी नहीं थे और अपने बिज़नेस से कैसे एक सफल नागरिक बने और साथ ही साथ उन बातो का भी ज़िक्र करूँगा जो आपको एक सफल बिज़नेस मैन बनाने मैं सहायक होंगी
अगर समाज मैं रहके खूब पैसा कमाना चाहते हो तो बिज़नेस करो “बिज़नेस छोटा हो या बड़ा इससे फर्क नहीं पड़ता” किसी भी बिज़नेस की सफलता के लिए इंसान की लगन इंसान के काम आती हैं
एक आदमी बिज़नेस की शुरुआत करके ही “BUISNESS MAN” बन सकता हैं
एक सफल बिज़नेस मैन के लिए हमें क्या करना चाहिए के हम एक सफल बिज़नेस मैन बन सकें आइये चलते हैं उन मेहत्त्वपूर्ण बिन्दुओ की और जो हमें एक सफल बिज़नेस मैन बना सकती है…….
“ये आपको तय करना है की आप एक नौकर बनना चाहोगे या मालिक”
कोई भी व्यक्ति व्यर्थ पैदा नहीं हुआ बस आपको अपने होने की वजह तलाशनी है आप मैं वो खूबिया भी मौजूद है जो इंसान को महान बनती है और वो तत्व भी मौजूद है जो किसी भी व्यक्ति को तिरस्करत कराने के लिए पर्याप्त होती हैं..
निर्णय आपको लेना हैं आपको महान बनना हैं या तुच्छ प्राणी
आपका उद्देश्य आपके निर्णय पर टिका होता होता हैं और जो व्यक्ति निष्ठांवान होकर स्वच्छ मन से अपने लक्ष्य की और बढ़ता हैं मंज़िले उसको मिल ही जाती हैँ.
किसी ने क्या खूब कहा हैं….
मेरी मंज़िल मेरे क़दमो से लिपट कर रोई……
देख कर आबले फूटे हुए क़दमो के मेरे……..
Comments
Post a Comment
Thanks